Patel Pragati Samiti

जिन्हे हम भूल नहीं सकते

अध्यक्ष : पटेल प्रगति समिति अयोध्या

‘भारतरत्न’ ‘लौहपुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल भवन फैजाबाद की परिकल्पना के साथ मुझे अपने कुछ अग्रजों और साथियों का अतुलनीय स्नेह सम्बल मिला था। आज जब हम क्रमशः उपलब्धियों के शिखर पर पहुँचने का प्रयत्न करते हुये दशक पार कर चुके हैं। इसी अवधि में कई मित्रों और प्रेरणादायक प्रकाश स्तम्भों को हमने खोया भी है। समय के साथ कालानुगति से लोग हमसे विदा हो स्वर्गवासी हो गये। आज उनकी स्मृति में आँखें छलक आती है। मन बिसुरता है जैसे उदास हो किसी को खोज रहा है। मैं अपने बिछुड़े, प्रेरणा और स्नेह देने वालों को अपना श्रद्धासुमन अर्पित कर रहा हूँ।

  1. स्व. राममिलन चौधरी (संरक्षक एवं आजीवन सदस्य) आकाशदीप नीलविहार कालोनी, देवकाली-फैजाबाद।
  2. स्व. दयाशंकर वर्मा (आजीवन सदस्य) आदर्शनगर कालोनी-फैजाबाद ।
  3. स्व. वीरेन्द्र सिंह पटेल (आजीवन सदस्य) निरंकारपुर शंकरगढ़-फैजाबाद ।
  4. स्व. बालकराम वर्मा (आजीवन सदस्य) मयन्दीपुर, खपराडीह फैजाबाद ।
  5. स्व. रामतेज वर्मा (आजीवन सदस्य) रसूलपुर, राजापुर-फैजाबाद ।
  6. स्व. केशव कुमार वर्मा (आजीवन सदस्य) विष्णुपुरी कालोनी, खोजनपुर-फैजाबाद ।
  7. स्व. गंगाराम वर्मा, ग्राम व पोस्ट- अख्तियारपुर, रुदौली – अयोध्या ।
  8. स्व. इन्द्रदेव वर्मा (आजीवन सदस्य), ग्राम व पोस्ट केदारनगर ।
  9. स्व. (डॉ.) कौशल किशोर वर्मा (आजीवन सदस्य), कृषि वि.वि. कुमारगंज, अयोध्या ।
  10. स्व. सत्यराम वर्मा (आजीवन सदस्य), ग्राम सरैया सुमेरपुर पो. सरैया मया, अयोध्या ।
  11. स्व. लक्ष्मीनारायण वर्मा (आजीवन सदस्य), ग्राम तकपुरा, दर्शननगर, अयोध्या ।
  12. स्व. घनश्याम वर्मा (आजीवन सदस्य) गुप्तारघाट, अयोध्या।
  13. स्व. प्रो. एम. आर. वर्मा (डीन) प्रधान संरक्षक व आजीवन सदस्य, नोखे का पुरवा फैजाबाद, अयोध्या ।
  14. स्व. धर्मेन्द्र कुमार वर्मा (आजीवन सदस्य) अतरौरा अम्बेडकरनगर ।
  15. स्व. (डॉ.) राममूर्ति चौधरी मुराव टोला, अयोध्या ।
  16. स्व. बृजेन्द्र कुमार वर्मा (भण्डारी) तकपुरा, अयोध्या, आजीवन सदस्य व संरक्षक ।
  17. स्व. रामदवन वर्मा, ग्राम- पातूपुर दोहरी बीकापुर, अयोध्या, आजीवन सदस्य व सदस्य कार्यकारिणी ।
  18. स्व. केशवराम वर्मा, रामपुर भगन, तहसील अध्यक्ष बीकापुर, आजीवन सदस्य व सदस्य कार्यकारिणी ।
  19. स्व. हौसिला प्रसाद वर्मा, तकपुरा, अयोध्या, सदस्य कार्यकारिणी व आजीवन सदस्य ।
  20. स्व. राम जतन वर्मा, हरदी लालपुर, अयोध्या, आजीवन सदस्य ।
  21. स्व. जगदम्बा प्रसाद चौधरी, ककरही बाजार, आजीवन सदस्य ।
  22. स्व. राज करन वर्मा, चिरैदापुर पिलखांवा, अयोध्या ।

श्रद्धाञ्जलि

निम्न आजीवन / कार्यकारिणी सदस्यों का इस वर्ष आकस्मिक निधन हो गया है, समिति इनके आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनके परिवार को इस अपूर्णनीय क्षति से उबरने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती है।

  1. स्व. राम मिलन वर्मा (आजीवन सदस्य) अलनाभारी, अयोध्या ।
  2. स्व. राम सूरत वर्मा (आजीवन सदस्य) इटवा, मया, (भारी भीटी), अम्बेडकर नगर, अयोध्या ।
  3. स्व. छेदी लाल वर्मा (आजीवन सदस्य), पूरे कीरत, कांटा, अयोध्या ।
  4. स्व. डा. नीलकान्त वर्मा (आजीवन सदस्य) देवकाली, अयोध्या ।

Leave A Comment

Your Comment
All comments are held for moderation.

Patel Bhavan Ayodhya