About Our Organization

Fundraising experience for your donors

भारतरत्न' 'लौहपुरुष' 'सरदार' वल्लभ भाई पटेल भवन निर्माण आधार एवं प्रगति

अवध’ में पटेल समाज के अनेक गणमान्य / बुद्धिजीवी लोगों द्वारा गत कई दशकों से प्रयास किया बाता रहा कि इस पावन धरती पर इस समाज की एक समृद्धिशाली पहचान हो। इस क्रम में किन्हीं -किन्हीं गणमान्य लोगों के आवास पर बैठकें आयोजित की जाती रहीं । कुछ लोग संगठित होते रहे परन्तु इस क्षेत्र में आशानुसार सफलता नहीं मिल पायी। फिर भी ऐसा प्रयास अनेकों बार किया जाता रहा ।

वर्ष 2004-05 में श्री रामचन्द्र वर्मा, (पूर्व अध्यक्ष छात्रसंघ साकेत महाविद्यालय फैजाबाद) निवासी- निधान का पुरवा दर्शननगर फैजाबाद द्वारा सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों से सम्पर्क कर जनपद में फिर से संगठन को जागृत करने का प्रयास प्रारम्भ किया गया। इसमें इनके अथक परिश्रम से राजकीय सेवकों को संगठित करने में कुछ सफलता मिली। इनके आर्थिकसहयोग से होली मिलन/पटेल जयन्ती कार्यक्रम फिर प्रारम्भ हुआ। 

इसमें सर्वश्री इन्द्रप्रताप वर्मा, के. पी. वर्मा, जगन्नाथ पटेल, सुरेश वर्मा व अन्य लोगों का सक्रिय सहयोग मिला। वर्ष 2005 में होली मिलन समारोह श्रीराम गेस्टहाउस में आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि तत्कालीन मण्डलायुक्त श्री अरुण कुमार सिन्हा जी थे, मण्डलायुक्त जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आप लोग किसी समिति का गठन कर उसके तत्त्वाव मन में होली मिलन समारोह / पटेल जयन्ती समारोह आयोजित करें तो सामाजिक दृष्टि से यह अधिक प्रभावी होगा वर्ष 2005 में श्री रामचन्द्र वर्मा जी के नेतृत्व में पटेल जयन्ती कार्यक्रम श्री अरुण कुमार सिन्हा जी की अध्यक्षता में नरेन्द्रालय फैजाबाद में आयोजित हुआ । समारोह के मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति प्रो. आर. पी. सिंह रहे। इस समारोह में सरकारी अधिकारियों / कर्मचारियों के साथ फैजाबाद / अयोध्या के गणमान्य लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लेकर सहयोग किया। इसी वर्ष श्री इन्द्र प्रताप वर्मा की अध्यक्षता में पटेल प्रगति विचार समिति का गठन किया गया। कुछ वर्षों तक इसी समिति के तत्त्वावधान में होली मिलन / पटेल जयन्ती समारोहों का आयोजन किया जाता रहा। समिति गठन के बाद इसके कुछ ही पदाधिकारी सक्रिय रहे। इस दौरान कार्यक्रमों में सर्वश्री इन्द्र प्रताप वर्मा, के. पी. वर्मा, जगन्नाथ पटेल, शम्भूनाथ वर्मा, पी. एन. वर्मा, डा. एम. एस. विष्णु, व अन्य गणमान्य लोगों का भरपूर सहयोग मिला। चूँकि समिति गठन के समय के पदाधिकारियों में से कुछ के ही सक्रिय रहने व कुछ के बाहर चले जाने के कारण समिति नवीनीकरण के समय विचार-विमर्श कर एक नये सिरे से समिति बनाने का निर्णय हुआ एवं वर्ष 2009 में ‘पटेल प्रगति समिति’ नाम से एक नयी समिति पंजीकृत करायी गयी। इस समिति में ज्यादातर मुख्य रूप से पूर्व समिति के पदाधिकारियों को पदाधिकारी बनाया गया। इस दौरान समिति अध्यक्ष श्री इन्द्रप्रताप वर्मा की तबियत खराब रहने लगी। उन्होंने स्वयं अपने अस्वस्थता तथा समिति के क्रियाकलाप में समय न दे पाने के कारण अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी किसी अन्य को सौंपने की इच्छा व्यक्त की। श्री पी. एन. वर्मा को जो उस समय मण्डल अभियन्ता (टेलीफोन) फैजाबाद के पद पर कार्यरत थे की सक्रियता व अथक परिश्रम पर अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी श्री इन्द्रप्रताप वर्मा के इस्तीफे के बाद सौंपी गयी। इस दौरान सर्वश्री राम मिलन चौधरी व मिश्रीलाल वर्मा जी दिलोजान से समिति से जुड़े। इन सबके संगठित प्रयास से समिति की अभूतपूर्व प्रगति हुई।

Fundraising experience for your donors

Helping each other can make world better

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur notted adipisicing elit sed do eiusmod tempor incididunt ut labore et simply free text dolore magna aliqua lonm andhn.

अवध पटेल स्मारिका

प्रधान संपादक

के० पी० वर्मा

सेवा निर्वित्त लेखाकार एन.एच. -28, देवकाली बाईपास, कबीर आश्रम मार्ग, निकट संत निरंकारी सत्संग भवन, रानोपाली - अयोध्या, मोबाइल 9415720129

सम्पादक

डॉ० अवधेश वर्मा

एम. बी. ए., एम. काम., पी. एच-डी., एल-एल. बी. सचिव-भवदीय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन एवं भवदीय पब्लिक स्कूल, मोबाइल 9415048320

प्रकाशक

पटेल प्रगति समिति

पटेल पुरम, आशापुर (अकबरपुर रोड)- अयोध्या, मोबाइल 9415116633, 9415188573

बैंक ऑफ बड़ौदा, देवकाली- अयोध्या

BANK A/C NO - 37850100008488

IFSC - BARB0DEOKAL (Fifth Character is Zero)

Patel Bhavan Ayodhya